Skip to main content

Home/ News: India and Globe/ Group items tagged कोर्ट

Rss Feed Group items tagged

shubham1545

जस्टिस पीसी घोष देश के पहले लोकपाल नियुक्त, ये होंगे बाकी सदस्य - 0 views

  •  
    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के पहले लोकपाल को नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस पीसी घोष को इसका अध्यक्ष बनाया गया है। उनके अलावा इसमें कुल आठ सदस्य हैं। इनमें इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस दिलीप बाबासाहेब भोसले, झारखंड हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती, मणिपुर हाई कोर्ट की पूर्व चीफ जस्टिस अभिलाषा कुमारी और छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी शामिल हैं।
shubham1545

राफेल डीलः अपने फैसले की समीक्षा को तैयार सुप्रीम कोर्ट, जल्द होगी सुनवाई - 0 views

  •  
    सुप्रीम कोर्ट राफेल डील मामले में दिए गए अपने फैसले के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई को तैयार हो गया है। जाने-माने वकील प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर समीक्षा याचिका दायर की थी। बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर में राफेल डील को लेकर फैसला दिया था। इस फैसले में कहा गया था कि कोर्ट को 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के सरकार के फैसले में अनियमितता नहीं मिली है।
shubham1545

सुनंदा पुष्कर केस: बढ़ सकती हैं शशि थरुर की मुश्किलें, 21 फरवरी से होगी सुनवाई - 0 views

  •  
    कांग्रेस सांसद शशि थरुर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली सेशंस कोर्ट में थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की हत्या मामले में 21 फरवरी को सुनवाई होगी। एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट कोर्ट यह मामला सेशंस कोर्ट को सौंप दिया है। बता दें कि पटियाला हाउस कोर्ट ने सुनंदा पुष्कर की हत्या के मामले में शशि थरुर को आरोपी माना है। सुनंदा की मौत 17 जनवरी, 2014 को दिल्ली के ललित होटल में हुई थी।
shubham1545

राम मंदिर मामलाः सुप्रीम कोर्ट में 10 जनवरी से होगी सुनवाई - 0 views

  •  
    सुप्रीम कोर्ट में राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद मामले की सुनावाई को 10 जनवरी तक टाल दिया है। अब कोर्ट 10 जनवरी को इस मामले में बेंच के गठन पर फैसला करेगा। 10 तारीख को ही उचित बेंच यह तय करेगी कि इस मामले की सुनवाई कब होगी। यह मामला मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और जस्टिस संजय किशन की बेंच के सामने लिस्टेड था। पिछले साल अक्टूबर में कोर्ट ने इस मामले में जनवरी में सुनवाई का फैसला किया था।
shubham1545

रिचा भारती को नहीं बांटनी होगीं कुरान की प्रतियां, रांची कोर्ट ने बदला अपना फ... - 0 views

  •  
    कुरान बांटने की शर्त पर छात्रा को जमानत देने वाली रांची की कोर्ट ने अपना फैसला पलट दिया है। कोर्ट ने जांच अधिकारी की सिफारिश पर इस शर्त को रद्द कर दिया। रिचा भारती नामक छात्रा अब 7000 हजार रुपये की जमानत राशि पर रिहा हो सकती है। रिचा ने फेसबुक पर एक सांप्रदायिक पोस्ट किया था, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई थी। कोर्ट ने कुरान की 5 प्रतियां बांटने की शर्त पर उसे जमानत दी थी।
shubham1545

उन्नाव रेप केस: सुप्रीम कोर्ट का आदेश, पीड़िता को विमान से किया जाएगा AIIMS श... - 0 views

  •  
    उन्नाव रेप केस में पीड़िता की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। इसे देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उसे विमान से दिल्ली के AIIMS ट्रांसफर करने का आदेश जारी किया। वहीं, जरूरत पड़ने पर पीड़िता के वकील को भी दिल्ली शिफ्ट किया जा सकता है। इस बीच आज आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेश हुआ। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने इससे जुड़े सभी मामलों को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया था।
shubham1545

पाकिस्तान: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की मुश्किलें बढ़ी, आतंकी फंडिग ... - 0 views

  •  
    पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की एक कोर्ट ने जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद को दोषी करार दिया है। पाकिस्तान की गुजरांवाला कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है। कोर्ट ने मुकदमे को गुजरात (पाकिस्तान) शिफ्ट करने का फैसला भी दिया है। बता दें कि हाफिज सईद पर आतंकी फंडिग का आरोप है और पिछले दिनों उसे अन्य करीबी सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। लश्कर-ए-तैयबा भी हाफिज सईद का संगठन है।
shiv0040

दिल्लीः 1991 में लगा 250 रुपये रिश्वत लेने का आरोप, 28 साल बाद बरी हुआ कर्मचारी - 0 views

  •  
    दिल्ली में रहने वाले 79 वर्षीय पूर्व नगर निगम कर्मचारी जगननाथ को 250 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में 28 साल बाद बरी किया गया है।दिल्ली हाई कोर्ट ने हाल ही में उन्हें इस आरोप से बरी किया है। जगननाथ पर आरोप था कि उन्होंने पकड़ी गई एक गाय को छोड़ने के लिए 250 रुपये की रिश्वत ली थी।इससे पहले 2002 में एक ट्रायल कोर्ट ने उन्हें कथित तौर पर रंगे हाथ पकड़ने पर दोषी करार दिया था।
shubham1545

उन्नाव केसः CBI ने कोर्ट को बताया- पीड़िता के आरोप सही, सेंगर ने किया था रेप - 0 views

  •  
    उन्नाव रेप मामले में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह की सेंगर पर शिकंजा कसता दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में सुनवाई के दौरान जांच एजेंसी CBI ने कोर्ट को बताया कि उसकी जांच में पीड़िता के आरोप बिल्कुल सही निकले हैं।CBI ने कोर्ट में कहा कि 4 जून, 2017 को विधायक कुलदीप सिंह ने शशि सिंह नामक दूसरे आरोपी के साथ साजिश कर पीड़िता का रेप किया था। आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।
shubham1545

शारदा चिटफंड घोटालाः कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से आज पूछताछ करेगी CBI - 0 views

  •  
    पिछले कई दिनों से चल रहे विवाद के बीच आज CBI शारदा चिट फंड घोटाला मामले में कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करेगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह पूछताछ मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में होगी। इसके लिए राजीव शिलॉन्ग पहुंच गए हैं। उनके साथ कोलकाता पुलिस के तीन अन्य अधिकारी भी शिलॉन्ग पहुंचे हैं। इस विवाद पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि CBI राजीव कुमार को गिरफ्तार नहीं कर सकती।
shubham1545

मुंबई में रखी गई पहली समलैंगिक शादी की पार्टी, खुशियों में शामिल हुए सब - 0 views

  •  
    समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से बाहर करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के लगभग पांच महीने बाद मुंबई में पहली समलैंगिक शादी की पार्टी आयोजित की गई। यह पार्टी समलैंगिकों के लिए काम करने वाली संस्था रेनबो वॉइस मुंबई के संस्थापक विनोद फिलिप और उनके पति फ्रांस निवासी विन्सेट की शादी की थी। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने मुंबई के होटल में एक फरवरी को अपनी शादी के लिए रिसेप्शन पार्टी आयोजित की थी।
nukkadheena

भारत बंद - कहाँ हुआ सबसे अधिक हिंसक - 0 views

  •  
    सुप्रीम कोर्ट के SC ST एक्ट के संसोधन के विरोध में दलित ने सोमवार को भारत बंद का ऐलान किया था. जिसके फलस्वरूप देशभर में जमकर हिंसा हुईं.
1 - 12 of 12
Showing 20 items per page