लोकसभा चुनावों की टिकटों को लेकर परिवार में मची उठापटक से अखिलेश परेशान - 1 views
-
prabhasakshi on 01 Feb 19उत्तर प्रदेश में सपा−बसपा गठबंधन के बाद लोकसभा चुनाव के लिए राहत महसूस कर रहे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव राहत की सांस नहीं ले पा रहे हैं। एक तरफ पार्टी के नेता टिकट के लिये दबाव बना रहे हैं तो मुलायम कुनबे में भी टिकट के दावेदारों की मांग बढ़ती जा रही है। उस पर चचा शिवपाल यादव के आरोप, मुलायम सिंह को बंधक बना लिया गया है। नई तरह की मुश्किलें पैदा खड़ी कर रहे हैं। बात कुनबे से टिकट मांगने वालों की कि जाए तो भले ही अखिलेश ने मायावती से गठबंधन की गुत्थी आसानी से सुलझा ली हो लेकिन घर में टिकट के लिए फैला घमासान लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इस घमासान की शुरुआत अखिलेश के लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा से हुई। जैसा की विदित हो, अखिलेश फिलहाल फिलहाल विधान परिषद के सदस्य हैं, लेकिन इस बार वह लोकसभा का चुनाव लड़ना चाह रहे थे। 2009 में अखिलेश कन्नौज से सांसद रह चुके है