मार्च से बंद हो सकते हैं अधिकतर कंपनियों के मोबाइल वॉलेट, यह होगा असर - 0 views
-
shubham1545 on 08 Jan 19अगर आपने 'नो यूअर कस्टरम (KYC)' प्रक्रिया पूरी नहीं की है तो आपका मोबाइल वॉलेट 1 मार्च से बंद हो सकता है। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मोबाइल वॉलेट कंपनियों को अपने सभी ग्राहकों की KYC करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी अगर कोई ग्राहक या कंपनी KYC नहीं करती है तो उसका मोबाइल वॉलेट बंद हो सकता है।