बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर चर्चा में रहने वाले झुंझुनूं जिला के एक लाडली बेटी ने नाम रौशन किया है। जिले के सांवलोद गांव की लाडली पुनम नेहरा ने गोवा में आयोजित मिस सुपर इन्टरनेशनल माडॅल प्रतियोगिता में परचम लहराते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।