Skip to main content

Home/ News: India and Globe/ Group items tagged आतंक

Rss Feed Group items tagged

shiv0040

आतंकियों के खिलाफ संतोषजनक कदम न उठाने पर ब्लैकलिस्ट हो सकता है पाकिस्तान, जल... - 0 views

  •  
    आतंक की सुरक्षित पनाह माने जाने वाले पाकिस्तान को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।अमेरिका में चल रही फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की बैठक में यह देखा जाएगा कि पाकिस्तान आतंक के खिलाफ कदम उठाने में कामयाब रहा है या नहीं।यह बैठक 21 जून तक चलेगी और इसमें फैसला होगा कि पाकिस्तान को संस्था की 'ग्रे लिस्ट' में रखा जाए या 'ब्लैकलिस्ट' किया जाए।'ब्लैकलिस्ट' होने की स्थिति में पाकिस्तान पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगेंगे।
shubham1545

भारत के साथ आए अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस, दिया मसूद अजहर को ब्लैकलिस्ट करने ... - 0 views

  •  
    पुलवामा आतंकी हमले के बाद दुनिया के कई देशों ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत का साथ देने की बात कही थी। अब भारत को इस लड़ाई में अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन का साथ मिला है। इन तीनों देशों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में पाकिस्तान से संचालित होने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ब्लैकलिस्ट करने का प्रस्ताव दिया है। बता दें, जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली थी।
shiv0040

पुलवामा धमाके के पीछे बालाकोट कैंप से आए जैश आतंकी का हाथ- रिपोर्ट - 0 views

  •  
    भारतीय खुफिया एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के आतंक-रोधी विशेषज्ञों का मानना है कि सोमवार को पुलवामा में सेना के वाहन को निशाना बनाकर किए गए हमले के पीछे आतंकी अब्दुल राशीद गाजी का हाथ हो सकता है।गाजी को इम्प्रूवमाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बनाने में महारत हासिल है और उसने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के कैंप में ट्रेनिंग भी दी है।सोमवार को हुए इस हमले में सेना के दो जवान शहीद हो गए और कई अन्य घायल हुए थे।
shubham1545

हाफिज सईद की गिरफ्तारी महज दिखावा, आतंक के खिलाफ ठोस कदम उठाए पाकिस्तान- अमेरिका - 0 views

  •  
    अमेरिका ने पाकिस्तान द्वारा वैश्विक आतंकी हाफिज सईद की गिरफ्तारी को अपर्याप्त बताया है। ट्रंप प्रशासन ने पाक की मंशा पर शक जताते हुए कहा कि हाफिज की पहले हुई कार्रवाई से उसकी और उसके आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयब्बा की गतिविधियों पर कोई फर्क नहीं पड़ा था। बता दें, संसद भवन हमले और मुंबई हमले के मुख्य आरोपी हाफिज को इसी हफ्ते गिरफ्तार किया गया है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
1 - 4 of 4
Showing 20 items per page