यह डॉक्टर देते हैं मेडिकल उम्मीदवारों को मुफ्त कोचिंग, कई छात्रों ने पास की M... - 0 views
-
shubham1545 on 03 Jul 19जहां डॉक्टरों को हमारे देश में भगवान का दूसरा रुप माना जाता है। वहीं एक डॉक्टर समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से संबंधित मेडिकल छात्रों को फ्री में कोचिंग प्रदान कर रहे हैं। डॉ भारन सरन राजस्थान के बाड़मेर जिले में 'फिफ्टी विलेजर्स (Fifty Villagers)' के नाम से एक कोचिंग संस्थान चला रहे हैं। जिसमें वे फ्री में 11वीं और 12वीं कक्षा के 25-25 वंचित छात्रों को पढ़ाते हैं। आइए जानें क्या है पूरी खबर।