अब चार साल में होगी B.Ed, 12वीं बाद कर सकते हैं चार साल का इंटीग्रेटेड कोर्स - 0 views
-
shubham1545 on 26 Jul 19B.Ed करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ये खबर पढ़ना बहुत जरुरी है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि B.Ed इस साल से चार साल का हो जाएगा। B.Ed के लिए इस साल से चार साल का इंटीग्रेटेड कोर्स शुरू किया जाएगा। गुरुवार यानी 25 जुलाई, 2019 को पोखरियाल ने बताया कि चार साल के इंटीग्रेटेड B.Ed कोर्स शुरू करने के लिए सभी तैयारियां हो गईं हैं। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।