प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार के बारे में ये बातें शायद ही आप जानते होंगे - 0 views
-
shubham1545 on 05 Aug 19बॉलीवुड के एक मशहूर गायक, अभिनेता, निर्देशक और संगीतकार रहे किशोर कुमार को कौन नहीं जानता है। किशोर दा को उनके रोमांटिक गीतों से लेकर दर्द भरे नगमों के लिए जाना जाता है। शुरुआती दिनों में उनका नाम अभास कुमार गांगुली था, जिसे बाद में बदलकर उन्होंने किशोर कुमार कर दिया। 4 अगस्त को उनकी 90वीं जयंती थी। इसके अवसर पर हम उनके बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में कम लोग जानते होंगे।