https://youtu.be/mfuPRnAHMGE - 0 views
-
nivesh_manthan on 30 Jan 23हफ्ते भर पहले भारतीय शेयर बाजार में उलझन थी, पर बीते सप्ताह बाजार के दिग्गज सूचकांकों ने एकदम से तीखी गिरावट दर्ज की है। केवल तीन दिनों में निफ्टी 18,200 के ऊपर से गिर कर 17,500 तक फिसल गया। कुल मिला कर बीते सप्ताह सेंसेक्स में 2.1% और निफ्टी में 2.% की गिरावट आयी। अदाणी समूह (Adani Group) के बारे में हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट इस गिरावट का बहाना बनी। अब आगे नये सप्ताह में कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल? देखें शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।