पैसे देकर युवाओं की निजी सामग्री, मैसेज और लोकेशन तक पहुंच बना रही फेसबुक - 0 views
-
shubham1545 on 30 Jan 19निजता के उल्लंघन और अन्य नीतियों की वजह से आलोचना का सामना करने वाली फेसबुक एक बार फिर से विवादों के केंद्र में है। एक खुलासे के अनुसार, कंपनी पैसे देकर युवाओं से ऐसे ऐप इंस्टाल करा रही है, जो उनकी निजी साम्रगी तक पहुंच रखते हैं। विभिन्न बीटा टेस्टिंग सेवाओं के जरिए फेसबुक पिछले 3 साल से गुप्त रूप से यह काम कर रही है। खुलासा कंपनी के निजता का सम्मान करने के दावों पर सवाल खड़ा करता है।