Skip to main content

Home/ News: India and Globe/ Group items tagged Give

Rss Feed Group items tagged

shubham1545

'मिशन शक्ति' पर पूर्व DRDO प्रमुख का दावा, कांग्रेस सरकार ने नहीं दी थी मंजूरी - 0 views

  •  
    बुधवार को भारत के एंटी-सैटेलाइट मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद इस पर राजनीति का दौर शुरु हो गया है। पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आरोप लगाया कि अगर कांग्रेस सरकार पहले मंजूरी दे देती तो मिसाइल बहुत पहले बन गई होती। अब मिसाइल बनाने वाले रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के पूर्व प्रमुख वीके सारस्वत ने जेटली के विचारों से सहमति जताते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार ने मिसाइल बनाने के लिए मंजूरी नहीं दी थी।
shubham1545

सुनंदा पुष्कर केस: बढ़ सकती हैं शशि थरुर की मुश्किलें, 21 फरवरी से होगी सुनवाई - 0 views

  •  
    कांग्रेस सांसद शशि थरुर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली सेशंस कोर्ट में थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की हत्या मामले में 21 फरवरी को सुनवाई होगी। एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट कोर्ट यह मामला सेशंस कोर्ट को सौंप दिया है। बता दें कि पटियाला हाउस कोर्ट ने सुनंदा पुष्कर की हत्या के मामले में शशि थरुर को आरोपी माना है। सुनंदा की मौत 17 जनवरी, 2014 को दिल्ली के ललित होटल में हुई थी।
shiv0040

JEE Advanced Result 2019: जारी हुए नतीजे, कार्तिकेय गुप्ता ने किया टॉप - 0 views

  •  
    नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर असम और त्रिपुरा में एक-एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है।असम पुलिस ने राज्य में सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी की सोशल मीडिया सेल के एक कर्मचारी नीतू बोरा को गिरफ्तार किया है।बोरा पर आरोप है कि उन्होंने फेसुबक पर राज्य के मुख्यमंत्री सर्बनंदा सोनोवाल के खिलाफ सांप्रदायिक और अपमानजनक पोस्ट की थी।वहीं त्रिपुरा में एक भाजपा समर्थक को मुख्यमंत्री बिप्लब देव के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट के कारण गिरफ्तार किया गया।
shiv0040

हरियाणा: सरकारी स्कूल के छात्रों को मिलेगी NTSE के लिए फ्री में कोचिंग - 0 views

  •  
    NTSE में शामिल होने वाले हरियाणा के सरकारी स्कूल के छात्रों को अब फ्री में कोचिंग मिलेगी।स्कूल शिक्षा निदेशालय हरियाणा ने जिला के शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि वे मेधावी छात्रों को फ्री में कोचिंग प्रदान करें, जिससे कि वे राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) में बेहतर स्थान प्राप्त कर सकें।निदेशालय ने देखा है कि हरियाणा के छात्र NTSE में पिछड़ रहे हैं। जिस कारण वे उपलब्ध स्कॉलरशिप का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।
« First ‹ Previous 41 - 44 of 44
Showing 20 items per page